सोमवार, जुलाई 29, 2013

लड़की नहाना चाहती है

आज फिर
वैसी ही बारिश है
जैसी थी 
बचपन के दिनों में
आज फिर
नहाना चाहती है
वह झूम कर
जैसे नहाई थी कभी
अपने आंगन में !

लड़की तब भी
अकेली थी
आज भी अकेली है
तब नहा ली थी
बिना सोचे
आज ठिठक कर
सोचना पड़ रहा है
रोक रहे हैं
धवल वस्त्र
टूट चुका
अटूट बंधन
पराया सा
अपना आंगन !

वही लड़की
नहाने लगी है
आंगन को छोड़
बंद कमरे में
आंखे से बरसती

स्मृतियों की बारिश में !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें