अपना सुख
यहां न लिखें तो
क्या नुक्सान
अपना दुख
यहां लिख दें तो
क्या फायदा ?
आपना सुख-दुख
कहीं छोड़ कर
यहां आएं तो
क्या नफा-नुक्सान ?
हम जाग रहे हैं
हम सोने जा रहे हैं
यह तलपट
यहां क्यों मिलाएं
मोर्निंग या नाइट
गुड है की गारंटी
किस किस से लें
और लें या न लें तो
क्या नफा-नुक्सान ?
मान क्यों नहीं लेते
कोई लिख रहा है तो
सलामत है
उसकी मोर्निंग और नाइट
गुड ही होगी
यदि उसका स्टेटस
अपडेट नहीं है तो
मान क्यों नहीं लेते
वह कर रहा होगा
अपना जरूरी काम
जो जरूरी है यहां आने से !
यहां न लिखें तो
क्या नुक्सान
अपना दुख
यहां लिख दें तो
क्या फायदा ?
आपना सुख-दुख
कहीं छोड़ कर
यहां आएं तो
क्या नफा-नुक्सान ?
हम जाग रहे हैं
हम सोने जा रहे हैं
यह तलपट
यहां क्यों मिलाएं
मोर्निंग या नाइट
गुड है की गारंटी
किस किस से लें
और लें या न लें तो
क्या नफा-नुक्सान ?
मान क्यों नहीं लेते
कोई लिख रहा है तो
सलामत है
उसकी मोर्निंग और नाइट
गुड ही होगी
यदि उसका स्टेटस
अपडेट नहीं है तो
मान क्यों नहीं लेते
वह कर रहा होगा
अपना जरूरी काम
जो जरूरी है यहां आने से !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें