आज फिर निकला
शरद का चांद
मेरी छत पर
चांदनी में नहा गया
आज फिर मेरा आंगन !
घर की दीवारेँ
कांपने लगीं
आज फिर दौड़ कर
गया मैं छत पर
ढांपने खुली छत
चांद मुस्कुराया
लगा गिर ही जाएगा
बीच आंगन आज !
कांपती रूह
लरज़ते जिस्म
उतर ही आया
कल के सूरज को
अपने आंगन
उतरने का रास्ता दे !
दूर गगन में
टिमटिमाते तारे
हंसने लगे
उन्मुक्त हंसी
मानों खिलाखिला रहे हों
मासूम बच्चे
मदारी के आगे
नाचते नंगे बंदर को
देख कर बेबस !
सूरज भी आएगा
उसी मारग
जिस मारग आ
चांद भर देता है
रगों तक में ठंडापन
उन्हीं रगों मेँ कल
भर देगा आग
जब उतरेगा कल
सूरज मेरे आंगन !
शरद का चांद
मेरी छत पर
चांदनी में नहा गया
आज फिर मेरा आंगन !
घर की दीवारेँ
कांपने लगीं
आज फिर दौड़ कर
गया मैं छत पर
ढांपने खुली छत
चांद मुस्कुराया
लगा गिर ही जाएगा
बीच आंगन आज !
कांपती रूह
लरज़ते जिस्म
उतर ही आया
कल के सूरज को
अपने आंगन
उतरने का रास्ता दे !
दूर गगन में
टिमटिमाते तारे
हंसने लगे
उन्मुक्त हंसी
मानों खिलाखिला रहे हों
मासूम बच्चे
मदारी के आगे
नाचते नंगे बंदर को
देख कर बेबस !
सूरज भी आएगा
उसी मारग
जिस मारग आ
चांद भर देता है
रगों तक में ठंडापन
उन्हीं रगों मेँ कल
भर देगा आग
जब उतरेगा कल
सूरज मेरे आंगन !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें