शुक्रवार, जून 21, 2013

*संकल्प*

संकल्पित हैं वे
अपने लक्ष्य हेतु
इस के लिए
वे जीम सकते हैं
किसी का भी अस्तित्व
पौरुष और सतित्व !

उनका लक्ष्य
जनसेवा है
जनसेवा में ही
सुरक्षित है
उनके लिए मेवा !

इस राह मे
जन भी अगर
हुए बाधा
तो उन्हें
पूरा मिलेगा न आधा
उनको रहना होगा
पांच साल मौन
उनके संकल्पों के बीच
आने वाले आखिर
वे होते हैं कौन !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें