आप आओ तो
.
आप आओ तो बात होती है ।
आप जाओ तो बात होती है ।
आंखें मुंदी रहती हैं शब भर।
आप आओ तो रात होती है ।।
ज़हन में बसे रहते हो हरदम ।
चाहो तो मुलाकात होती है ।
बन्धे आप के दामन में आज़ाद ।
बस दूरी हवालात होती है।।
एक तुम न मिलो जीत लें दुनिया ।
वो जीत अपनी मात होती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें