न जाने किस ने
धरती को ओढ़ा दी
सफेद चादर
धरा लगने लगी
दुहागिन सी
इस मंजर को देख
छुप गए चांद-तारे
ले कर बादली रुमाल
किसी छोर सुबकने ।
आसमान रो रहा है
झुक कर धरती की ओर
गिर रहे है आंसू
बन ओस कण
भिगो रहे हैं
दामन धरा का
बिछ रही है संवेदना
धरा के जाए
घास-तरुवर पर
डाल-डाल पात-पात !
मौसम !
इस कदर तो
मत बदल
कि बदल जाए मंजर
इस कायनात का !
धरती को ओढ़ा दी
सफेद चादर
धरा लगने लगी
दुहागिन सी
इस मंजर को देख
छुप गए चांद-तारे
ले कर बादली रुमाल
किसी छोर सुबकने ।
आसमान रो रहा है
झुक कर धरती की ओर
गिर रहे है आंसू
बन ओस कण
भिगो रहे हैं
दामन धरा का
बिछ रही है संवेदना
धरा के जाए
घास-तरुवर पर
डाल-डाल पात-पात !
मौसम !
इस कदर तो
मत बदल
कि बदल जाए मंजर
इस कायनात का !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें