शुक्रवार, जून 21, 2013

घर

घर 
घर है
और
बाहर 
बाहर ही 
दोनोँ का
अपनी अपनी जगह रहना
बहुत जरूरी है 
घर से बाहर होने पर 
घर साथ रहे तो
घर कभी
बिखरता नहीँ
और यदि
घर लौटते वक्त
बाहर भी
घर के भीतर
आ जाए तो
कभी कभी
बिखर जाता है घर ।

2 टिप्‍पणियां: