सोमवार, जुलाई 29, 2013

*निमिष भर समय*


असीम था समय
आदि-अनादि काल से
अखूट था
आदि से अंत तक
अवतारों तक सेखर्च तो हुआ ही नहीं
सृष्टि से पहले भी था
आज मगर नहीं है
किसी के पास
निमिष भर समय
गया कहां आखिर
यह अकूत खजाना
या फिर
मिथ्या हैं घोषणाएं
मन के भरमाए
कपटी मानवों की !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें