सोमवार, जुलाई 29, 2013

मरुधर द्वारे

मरुधर द्वारे
आया बादल
बरस-बरस कर
रजस्वला देह पर
छोड़ गया अपना अंश
मिट गया धरा का
अभिशप्त होता दंश
अब जनेगी हरियाली
खूब फलेंगे
हरित तृण-तरु वंश
मन मरुधर का
आज डोल रहा है
तोड़ कर मौन
मोर बोल रहा है !

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें