शुक्रवार, जून 21, 2013

बातों में घर

यूं तो घर में भी
कम नहीं थी बातें
मगर
बाहर ही गुजारते थे 
हम बातों में रातें !

दादाजी कहते थे
घर से बाहर
नहीं जानी चाहिए
घर की बातें
बाहर की बातें भी
नहीं आनी चाहिए
घर के भीतर
इसी भय में हम
अपने भीतर की बातें
छोड आया करते थे
घर के बाहर
फिर भी
कुछ दिन बाद
आ ही जाती थीं बातें
हमारी बन कर
घर के भीतर ।

घर चाहे
लौटते देरी से
मगर हर पल
जेहन में रहता था घर
बातों में घर का डर ।

घर से बाहर
बातों के अंत में
आ जाया करता था घर
या फिर
घर के आते-आते
हो जाया करती खत्म
सारी बातें !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें