ईद और दिवाली पर
बाजार ही छाया रहा
हर बार की तरह
इस बार भी
ऑफर पर ऑफर
छूट पर छूट
ढकी रही
भीतर छुपी लूट
गला काट महंगाई में भी
जम कर हुई बिक्री
डट कर हुई खरीद ।
बाज़ार में आ कर
धर्म भूल गए
ईद पर हिन्दुओं ने
दिवाली पर मुस्लिमों ने
भरपूर लाभ उठाया
ऑफर और छूट का ।
खरीददारी के वक्त
हिन्दू ने नहीं कहा
ईद पर दी जा रही छूट
मुस्लमानों के लिए है
हम नहीं लेंगे यह छूट
दिवाली पर
छूट लेता मुस्लिम
एक बार भी नहीं ठिठका ।
बाजार में आ कर
सब खो गए
साजिद और सुरेश
बाजार के हो गए
दोनों के धर्म
एक हो गए ;
ऑफर पर खरीदी
खरीदी पर छूट !
बाजार ही छाया रहा
हर बार की तरह
इस बार भी
ऑफर पर ऑफर
छूट पर छूट
ढकी रही
भीतर छुपी लूट
गला काट महंगाई में भी
जम कर हुई बिक्री
डट कर हुई खरीद ।
बाज़ार में आ कर
धर्म भूल गए
ईद पर हिन्दुओं ने
दिवाली पर मुस्लिमों ने
भरपूर लाभ उठाया
ऑफर और छूट का ।
खरीददारी के वक्त
हिन्दू ने नहीं कहा
ईद पर दी जा रही छूट
मुस्लमानों के लिए है
हम नहीं लेंगे यह छूट
दिवाली पर
छूट लेता मुस्लिम
एक बार भी नहीं ठिठका ।
बाजार में आ कर
सब खो गए
साजिद और सुरेश
बाजार के हो गए
दोनों के धर्म
एक हो गए ;
ऑफर पर खरीदी
खरीदी पर छूट !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें