मुझे याद है
मैँने कहा था
एक दिन तुम्हें
उन्मुक्त हो कर ;
मैँ तुम मेँ
समा जाऊं !
मौन रह
तुम ने
शर्मा कर
दे दी थी स्वीकृति
जिन्दगी खिसक आई
बहुत करीब !
फिर एक दिन
तुम ने भी कहा
उसी तरह
उन्मुक्त हो कर
मैँ तुम्हारे भीतर
समा जाऊं
चाहता है दिल !
यह सुन
धड़क क्यों गया था
मेरा दिल !
क्या मेरा मैँ
मेरे भीतर
नहीँ देना चाहता था
एक स्त्री को जगह
याकि मेरा पौरुष ही
भयभीत था स्त्री से !
बहुत दूर से
मेरे घर आई तुम
निपट अकेली
फिर भी
कितनी बेखौफ़ थी
मैँ असंख्य अपनोँ के बीच
अपने ही घर
कितना आशंकित था ?
कमजोर तुम नहीँ
मैँ ही था !
मैँने कहा था
एक दिन तुम्हें
उन्मुक्त हो कर ;
मैँ तुम मेँ
समा जाऊं !
मौन रह
तुम ने
शर्मा कर
दे दी थी स्वीकृति
जिन्दगी खिसक आई
बहुत करीब !
फिर एक दिन
तुम ने भी कहा
उसी तरह
उन्मुक्त हो कर
मैँ तुम्हारे भीतर
समा जाऊं
चाहता है दिल !
यह सुन
धड़क क्यों गया था
मेरा दिल !
क्या मेरा मैँ
मेरे भीतर
नहीँ देना चाहता था
एक स्त्री को जगह
याकि मेरा पौरुष ही
भयभीत था स्त्री से !
बहुत दूर से
मेरे घर आई तुम
निपट अकेली
फिर भी
कितनी बेखौफ़ थी
मैँ असंख्य अपनोँ के बीच
अपने ही घर
कितना आशंकित था ?
कमजोर तुम नहीँ
मैँ ही था !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें