सात हिन्दी कविताएं
तब
केवल घास
या
पेड़ पौधे ही नहीं
जीव-जन्तु भी जलते हैं
अब भी वक्त है
समझ लो
जंगल के सहारे
जीव-जन्तु ही नहीं
आदमी भी पलते हैं ।
[2] याद
यादें ज़िन्दा हैं तो
ज़िन्दा है आदमी
जब जब भी
यादें मरती हैं
मर जाता है आदमी !
भुलाना आसान नहीं ;
षड़यंत्र है
जिसे रचता है
खुद अपना ही ।
भुलाना शरारत है
और
याद रखना है इबादत ।
भुलाना भी
याद रखना है
अपने ही किस्म का ।
कुछ लोग
कर लेते हैं
कभी-कभी
ऐसे भी
जानबूझ कर
भूल जाते हैं
लेकिन नहीं हैं
ऐसे शब्द
मेरे शब्दकोश में ।
[3] खत
जब खत न हो
गत क्या जानें
गत-विगत सब
खत-ओ-किताबत में
खतावर क्या जानें
नक्श जो
छाया से उभरे
उन से
कोई बतियाए कैसे
बतिया भी ले
उत्तर पाए कैसे ?
बिन दीवारों के
छत रुकती नहीं
फ़िर हवा में मकाम
कोई बनाए कैसे ?
नाम ले कर
पुकार भी ले
वे सुनें क्योंकर
लोहारगरों की बस्ती में
जो बसा करे !
[4] सबब
धूप की तपिश
बारिश का सबब
बारिश की उमस
सृजन की ललक
सृजन की ललक
तुष्टि का सबाब
यानी
हर क्षण
हर पल
विस्तार लेता अदृश्य सबब !
सबब है कोई
हमारे बीच भी
जो संवाद का
हर बार बनता है सेतु ।
मेरी समझ से
कत्तई बाहर है
कि मैं किसे तलाशूं
संज्ञाओं को
विशेष्णों को
कर्त्ताओं को
या फ़िर
संवाद के सबब
किन्हीं तन्तुओं को
या कि सबब को ही !
[5] कब
कलि खिलती है तो
फ़ूल बन जाती है
फ़ूल खिलते हैं तो
भंवरे गुनगुनाते हैं
धूप खिलती है तो
चेहरे तमतमाते हैं
चेहरे खिलते हैं तो
सब मुस्कुराते हैं
यूं सब मुस्कुराते हैं तो
सब खिलखिलाते हैं \
यहां जमाना हो गया
कब खिलखिलाते हैं ?
[6] चेहरा मत छुपाइए
हर आहत को
मिले राहत
ऐसा कदम उठाइए
खुशियां हों
हर मंजिल
ऐसी मंजिल चाहिए ।
हो कठिन
अगर डगर
खुद बढ़ कर
कंवल पुष्प खिलाइए ।
चेहरे पढ़ कर भी
मिल जाती है राहत
खुदा के वास्ते
चेहरा मत छुपाइए !
[ 7] मन निर्मल
न जगें
न सोएं
बस
आपके कांधे पर
सिर रख कर
आ रोएं !
पहलू में आपके
सोना
रोना
थाम ले मन
बह ले
अविरल
दिल का दर्द
आंख से
आंसू बन कर ।
हो ले मन निर्मल
औस धुले
तुम जो अभी
अनाम-अज्ञात
हो लेकिन
कहीं न कहीं
[1] आग
जब
जंगल मेंतब
केवल घास
या
पेड़ पौधे ही नहीं
जीव-जन्तु भी जलते हैं
अब भी वक्त है
समझ लो
जंगल के सहारे
जीव-जन्तु ही नहीं
आदमी भी पलते हैं ।
[2] याद
यादें ज़िन्दा हैं तो
ज़िन्दा है आदमी
जब जब भी
यादें मरती हैं
मर जाता है आदमी !
भुलाना आसान नहीं ;
षड़यंत्र है
जिसे रचता है
खुद अपना ही ।
भुलाना शरारत है
और
याद रखना है इबादत ।
भुलाना भी
याद रखना है
अपने ही किस्म का ।
कुछ लोग
कर लेते हैं
कभी-कभी
ऐसे भी
जानबूझ कर
भूल जाते हैं
लेकिन नहीं हैं
ऐसे शब्द
मेरे शब्दकोश में ।
[3] खत
जब खत न हो
गत क्या जानें
गत-विगत सब
खत-ओ-किताबत में
खतावर क्या जानें
नक्श जो
छाया से उभरे
उन से
कोई बतियाए कैसे
बतिया भी ले
उत्तर पाए कैसे ?
बिन दीवारों के
छत रुकती नहीं
फ़िर हवा में मकाम
कोई बनाए कैसे ?
नाम ले कर
पुकार भी ले
वे सुनें क्योंकर
लोहारगरों की बस्ती में
जो बसा करे !
[4] सबब
धूप की तपिश
बारिश का सबब
बारिश की उमस
सृजन की ललक
सृजन की ललक
तुष्टि का सबाब
यानी
हर क्षण
हर पल
विस्तार लेता अदृश्य सबब !
सबब है कोई
हमारे बीच भी
जो संवाद का
हर बार बनता है सेतु ।
मेरी समझ से
कत्तई बाहर है
कि मैं किसे तलाशूं
संज्ञाओं को
विशेष्णों को
कर्त्ताओं को
या फ़िर
संवाद के सबब
किन्हीं तन्तुओं को
या कि सबब को ही !
[5] कब
कलि खिलती है तो
फ़ूल बन जाती है
फ़ूल खिलते हैं तो
भंवरे गुनगुनाते हैं
धूप खिलती है तो
चेहरे तमतमाते हैं
चेहरे खिलते हैं तो
सब मुस्कुराते हैं
यूं सब मुस्कुराते हैं तो
सब खिलखिलाते हैं \
यहां जमाना हो गया
कब खिलखिलाते हैं ?
[6] चेहरा मत छुपाइए
हर आहत को
मिले राहत
ऐसा कदम उठाइए
खुशियां हों
हर मंजिल
ऐसी मंजिल चाहिए ।
हो कठिन
अगर डगर
खुद बढ़ कर
कंवल पुष्प खिलाइए ।
चेहरे पढ़ कर भी
मिल जाती है राहत
खुदा के वास्ते
चेहरा मत छुपाइए !
[ 7] मन निर्मल
न जगें
न सोएं
बस
आपके कांधे पर
सिर रख कर
आ रोएं !
पहलू में आपके
सोना
रोना
थाम ले मन
बह ले
अविरल
दिल का दर्द
आंख से
आंसू बन कर ।
हो ले मन निर्मल
औस धुले
तरू पल्लव सरीखा ।
कितना ज़रूरी है
तलाशूं पहले तुम्हेंतुम जो अभी
अनाम-अज्ञात
हो लेकिन
कहीं न कहीं
बस मेरे लिए
मेरी ही प्रतिक्षा में !
यही प्रतिक्षा
जगाती है हमें
देर रात तक
शायद हो जाएगी
खत्म कभी तो
कहता है
सपनों में
हर रात कोई !
....ॐ जी कुछ सच्चाईयां.....कुछ कल्पनाएं...और कुछ शब्द-संयोजन...इन सब से गढ़ीं कविताएं...पढ़वाने का शुक्रिया.सच है....
जवाब देंहटाएं...भुलाना भी
याद रखना है
अपने ही किस्म का ..........उम्दा
wah om ji ! kis-kis kavita kee tareef karun. ek se badhkar ek. aapkee kavitaon me wo kshamta hai to adrishya bhavon ko bhee saakar samne la khada kartee hain. kavitaon me falit dwandv kitnee aasanee se grahya ho jaata hai.
जवाब देंहटाएंaapko aur aapkee rachanaon ke baare me jyaada kahne ka mada nahee hai.. bas .. aapko naman karta hoon ! pranaam !
वाह जी एक से बढ कर एक सुंदर रचना,धन्यवाद
जवाब देंहटाएंआज के परिवेश में जहां हर कोई दिमाग से सोच रहा है आपकी ये प्रस्तुति मार्ग दर्शन करेगी. हर एक कविता दूसरे से बढ़ कर लगी. जीवन में संयम बरतने का विचार लिए हुए
जवाब देंहटाएंबेहतरीन कविताएँ..
जवाब देंहटाएंआपकी कलम से शब्द बहते नज़र आते हैं..ढो कर लाए गए नहीं.
ओम जी,
जवाब देंहटाएंकमाल की रचनाएँ हैं! बहुत सुन्दर, बेहतरीन!
कलम जब भी चलती है तो सब बन्धनों से परे होकर ही चला करती है। जिस सख्स की कलम में जान वास्तव मेँ आज वही सबकुछ है। आपने कलम की चाह को हमें बाँटा So thank you Very much.
जवाब देंहटाएंमुझे आशा है हमारी कलम कविता बनकर जनसामान्य को सही राह प्रदान करेगी
पढें मेरी कविताएँ -
Sukhdevkarun.blogspot.com
कलम जब भी चलती है तो सब बन्धनों से परे होकर ही चला करती है। जिस सख्स की कलम में जान वास्तव मेँ आज वही सबकुछ है। आपने कलम की चाह को हमें बाँटा So thank you Very much.
जवाब देंहटाएंमुझे आशा है हमारी कलम कविता बनकर जनसामान्य को सही राह प्रदान करेगी
पढें मेरी कविताएँ -
Sukhdevkarun.blogspot.com
bahut achchi lagi.
जवाब देंहटाएंवाह ...बहुत ही सुन्दर
जवाब देंहटाएंवाह ...बहुत ही सुन्दर
जवाब देंहटाएंलाजवाब रचनाएं...बधाई स्वीकारें
जवाब देंहटाएंनीरज
पहली बार आपके ब्लॉग पर आई...
जवाब देंहटाएंपर अफ़सोस की.............
पहले क्यूँ नहीं आई !!
काफी रचनाएं पढने से रह गईं है .
फुर्सत में पढूंगी ..
फिलहाल इतना बढ़िया लिखने के लिए शुक्रिया...
bahut hi achchi poem hai
जवाब देंहटाएं