*ऐषणाएं अधिक : वक्त कम *
एक वक्त ही था
जिसे मैं रोक न पाया
वरना जीवन में
बड़े-बड़े संकट रोक दिए ।
आज देह बनी है
रोगों का आगार
खड़े हो कर
लील रहे हैं संकट
हाथ से निकला वक्त
चिढ़ा रहा है मुझे !
इस मृत्युलोक में
ऐषणाएं अधिक
वक्त मगर कम
क्यों देता है सृष्टिकर्ता !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें