.
जब सब सो गए
अपने-अपने घरों में
पसर गया सन्नाटा
सड़कों पर आ
आसमान की तरफ
अपने मुख उठा
भौंकने लगे
जब सब सो गए
अपने-अपने घरों में
पसर गया सन्नाटा
सड़कों पर आ
आसमान की तरफ
अपने मुख उठा
भौंकने लगे
मोहल्ले भर के कुत्ते
आवारा कुत्तों की
तान में मिला दी तान
पालतु कुत्तों ने ।
कुछ लोगों ने कहा
यह निनाद है कुत्तों का
पहरेदारी का ऊसूल
कुछ ने कहा
कुत्तों को दिखती हैं
मृत आत्माएं
ये भौंकते हैं उन पर
कुछ लोगों ने
दबी जुबान कहा
भूखे हैं कुत्ते
दरवाजा बन्द कर
सोने वालों को
दे रहे हैं गालियां
लोगों के सो जाने पर
रोटी की आस टूट गई
बस इसी बात पर
इनकी रुलाई छूट गई !
आवारा कुत्तों की
तान में मिला दी तान
पालतु कुत्तों ने ।
कुछ लोगों ने कहा
यह निनाद है कुत्तों का
पहरेदारी का ऊसूल
कुछ ने कहा
कुत्तों को दिखती हैं
मृत आत्माएं
ये भौंकते हैं उन पर
कुछ लोगों ने
दबी जुबान कहा
भूखे हैं कुत्ते
दरवाजा बन्द कर
सोने वालों को
दे रहे हैं गालियां
लोगों के सो जाने पर
रोटी की आस टूट गई
बस इसी बात पर
इनकी रुलाई छूट गई !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें