मंगलवार, सितंबर 25, 2012

क्या कमी है शासन में


रोटी छप गई विज्ञापन में ।
कहो क्या कमी है शासन में ।।
भूखे हो तो चुप ही रहना ।
है लाभ बड़ा अनुशासन में ।।
मतदाता हो तुम देते रहना ।
दम अपना देखो भाषण में ।।
भाग्य अपना तो सत्ता वाला ।

तुम जाये अपने दासन में ।।
काम के बदले मिले अनाज ।
मत ताक राज के राशन में ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें