0000000000000
रेल में बैठे हुए
हमें लगता है
केवल हम ही व्यस्त हैं
इस यात्रा में
बाहर झांकेँ तो
खिड़की के उस पार
व्यस्त नजर आता है
सकल जागत
यात्रा में बहता हुआ !
पेड़-पहाड़-नदियां
गांव-खेत-ढाणियां
खिड़की के सामने
कितनी तेजी से
पास आ आ कर
जाते हैं हम से दूर
जैसे मची हो होड़
झलक दिखाने की !
रेल के साथ
हम दौड़ रहे हैं
बिना दौड़ते हुए
हम पहुंचते हैं
गाड़ी के साथ
अगले स्टेशन
मगर कहते हैं
स्टेशन आ गया !
पेड़ के पास
हम गए या पेड़ आया
सवाल है
उत्तर पेड़ का आना है
यह भी सवाल ही है
सवाल तो यह भी है
यात्रा में बैठे हुए
क्यों भूल जाते हैं
हम तथ्यात्मक व्याकरण !
यात्रा में बहता हुआ !
पेड़-पहाड़-नदियां
गांव-खेत-ढाणियां
खिड़की के सामने
कितनी तेजी से
पास आ आ कर
जाते हैं हम से दूर
जैसे मची हो होड़
झलक दिखाने की !
रेल के साथ
हम दौड़ रहे हैं
बिना दौड़ते हुए
हम पहुंचते हैं
गाड़ी के साथ
अगले स्टेशन
मगर कहते हैं
स्टेशन आ गया !
पेड़ के पास
हम गए या पेड़ आया
सवाल है
उत्तर पेड़ का आना है
यह भी सवाल ही है
सवाल तो यह भी है
यात्रा में बैठे हुए
क्यों भूल जाते हैं
हम तथ्यात्मक व्याकरण !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें