काया ज्यों ज्यों ढलती है
चाह जीने की पलती है
राय हकीमों की सारी
इस मुकाम पर खलती है
=============
आसमान से तारा
अचानक टूट कर
अलग हो गया है
लगता है किसी की
तलाश में गया है ।
=============================
भगवान कभी नहीं बोला
फिर भी उस पर विश्वास किया जाता है ।
आदमी बोल कर कहता है
फिर भी उस पर विश्वास नही होता । कोई तो बात है ।
चाह जीने की पलती है
राय हकीमों की सारी
इस मुकाम पर खलती है
=============
आसमान से तारा
अचानक टूट कर
अलग हो गया है
लगता है किसी की
तलाश में गया है ।
=============================
भगवान कभी नहीं बोला
फिर भी उस पर विश्वास किया जाता है ।
आदमी बोल कर कहता है
फिर भी उस पर विश्वास नही होता । कोई तो बात है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें