स्मृति देती है तनाव
==============
सागर की गहराई
अथाह जलराशि
नहीं करती परेशान
किनारे देते हैं तनाव
कि पार होंगे कि नहीं
कि कहीं डूब न जाएं
उतर भी लें यदि
उस गहराई में
रम भी लें आकंठ
तब भी
किनारे छूने की चाह
बनाए रखती है तनाव
जैसे कि
मिलने और बिछुड़ने को
भूल कर भोगते हैं हम
इसके बीच का समय
क्या जरूरी है
याद रखना उन क्षणों को
जिनमें हुआ था
मिलना - बिछुड़ना
जिनकी स्मृति
दे ही जाती है तनाव ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें