बुधवार, जून 06, 2012

  • ज़िन्दगी की कविता
    ============
    आज मेरा दोस्त बोला
    आपकी कविता में
    प्यार-रंग और रस
    नहीं मिलता
    जमाने भर का दर्द
    उठाए फिरते हो
    देखो तो सही
    लोग क्या क्या लिखते हैं
    पायल की झनकार
    रेशमी बाल
    गोरे गाल
    मस्तानी चाल
    बल खा कर चलती
    छोरियां व गोरियां
    सब होता है
    उनकी कविता में
    उनकी कविता
    चलती नहीं दौड़ती है
    तुम कहां टिकते हो ?

    तुम्हारी कविता पर
    लोग हो जाते हैं
    गुमसुम उदास
    मायूस बदहवास
    मंचों के सामने
    सो जाते है लोग
    उनकी कविता पर
    बजती हैं सीटियां
    अथाह तालियां
    पास पास आ जाते है
    जीजे सालियां
    न हों तो भी
    बन जाती हैं यारियां !

    तुम्हारी कविता पर
    आते हैं कमेंट बीस
    उनकी पर दो सो बीस
    कौनसी कविता अच्छी
    कौनसी बुरी है
    यह तो तालियां ही
    बताएंगी ना दोस्त ?

    मैंने कहा
    मेरे गुरुजी कहा करते हैं
    ऐसे लोग कविता नहीं
    कविता का नाश करते हैं
    ये लोग कॉफी पी कर
    पैशाब की तरह
    कविता करते हैं ।

    जब घर घर
    चूल्हा मौन हो
    तो कैसे याद आएगी
    प्यार प्रीत की बातें
    पायल की झनकार
    गौरियों की आबरू
    जब दांव पर हो तो
    किस कमबख्त को
    दिखेंगे पनघट-गौरियां
    गाल गुलाबी
    नयन शराबी
    मस्तानी चाल
    रेश्मी जुल्फें
    घुंघराले बाल ?

    मुझे तो भाई
    ज़िन्दगी की
    कविता लिखनी है
    गन्दगी की नहीं
    कविता में लिखूंगा अंगारे
    जो एक न एक दिन
    जरूर जला देंगे चूल्हा
    ना भी जला पाए तो
    उन चेहरों को
    जलाने का
    सामान जरूर जुटा देंगे
    जो गरीब की बेबसी पर
    तालियां बजाते हैं
    मगर बरसों से मौन हैं
    आप भी जानते हैं
    वो लाचार कौन कौन हैं।
    · · · Monday at 10:53pm via mobile ·
  • ‎.
    दब गया तो
    गया काम से
    यही वह गीत है
    जो सब से जादा
    ...See More
    · · · Monday at 12:40pm via mobile ·
  • ‎.
    आदमी का
    जान न पाया
    कोई भेद
    धरती और आकाश में
    कर के बैठ गया
    अपने हाथों छेद !
    · · · Monday at 12:53am via mobile ·
  • भारत में कुछ खास बातें देखो
    ================
    1-भारत में फ़ायरब्रिगेड व एम्बूलेंस से PIZZA जल्दी पहुंचता है ।
    2-भारत में कार लोन 8% पर और शिक्षा पर लोन 12 % पर मिलता है ।
    3-भारत में चावल 20 रुपये किलो व मोबाइल सिम फ़्री मिलती है ।
    ...See More
    · · · Sunday at 10:26pm ·
  • ‎.
    हम उनके खिलौने
    ===========
    किसी ने कहा
    ज़िन्दगी एक खेल है
    ...See More
    · · · Sunday at 10:00am via mobile ·
  • ‎.
    दुनिया
    ====
    बहुत छोटी है
    यह दुनिया
    ...See More
    · · · June 2 at 9:21pm via mobile ·
  • ‎.
    मुस्कुराहट
    ======
    छप्पन साल से
    ढल रही है सांझ
    ...See More
    · · · June 2 at 2:46am via mobile ·


      • Sushila Shivran ‎"फिर क्यों शेष है
        वह मुस्कुराहट
        क्या इसी तरह
        बची रहेगी
        मेरे घर
        कोई मुस्कुराहट ?"
        काश यह मुस्कुराहट सदा शेष ही नहीं वरन कायम रहे ! आमीन !
        Sunday at 3:01pm · · 2
      • Sagar Gharsanvi nashwar sansaar se har koi aakhir jata hi hai, lekin jo achhay karm kar k jata hai uski kami bani rahti hai hamesha......you are also doing good work
        Monday at 10:10pm · · 1
  • ‎.
    मेरे छोड़ अपने बता ।
    कैसे दिखे सपने बता।।
    · · · June 2 at 2:25am via mobile ·
  • ‎.
    रोटी और नेता
    =========
    रोटी कैद
    नेता आज़ाद
    ...See More
    · · · May 31 at 10:59pm via mobile ·
There are

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें