अब तो लगने लगा है
बहुत तेजी से
भाग रहा है वक्त
मेरे पास
डायरियों को खंगालने का
निमिष भर नहीं वक्त
ऐसे में
डायरियों में पड़ी
मेरी हजारों कविताएं
कौन पढ़ेगा ।
बेटियों का फोन आया ;
पापा आप चिंता न करें
हम हैं ना
आप तो बस
समय पर दवा लेते रहें
अब मैं
दवा व बेटियों में
कविताओं के अंतर्सम्बंध
ढूंढ़ता हुआ चिंतित हूं
बेटियां अपने घरों में
रोटियां बनाएंगी
झाड़ू-पौंछा लगाएंगी
सास-ससुर की सेवा के बाद
अपनी अगली पीढ़ी में
रम जाएंगी
मेरी कविताओं से अधिक
रस होगा उनके गृहस्थ में ।
बेटियों के फोन के बाद
अब मुझे लगने लगा है
मेरे बाद
मेरी नहीं पढ़ी गई कविताएं
कभी नहीं पढ़ी जाएंगी
मेरी डायरियों के पास
स्वच्छंद घूम रही दीमक
मौन है
मगर बहुत आश्वस्त करती है
भविष्य के लिए
उन से भयभीत मैं
समय पर दवा ले रहा हूं
दवा छिड़क भी रहा हूं
दीमक फिर भी बढ़ रही है
मेरा क्षरण जारी है
समय हस रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें