एक चिड़िया फुदकती है
पुष्प की महक चुरा कर
चहचहाती है डाल पर
उसका स्वछंद कलरव
कितना भाता है तुम्हें
घंटो निहार कर
भीतर तक
रोमांचित हो जाते हो तुम ।
उधर एक घोंसले में
कई दिनों से
उदास बैठी है
एक मौन चिड़िया
वह कभी नहीं आई
तुम्हारे सोच के दायरे में
क्यों नहीं आई
कभी पूछो खुद से !
पुष्प की महक चुरा कर
चहचहाती है डाल पर
उसका स्वछंद कलरव
कितना भाता है तुम्हें
घंटो निहार कर
भीतर तक
रोमांचित हो जाते हो तुम ।
उधर एक घोंसले में
कई दिनों से
उदास बैठी है
एक मौन चिड़िया
वह कभी नहीं आई
तुम्हारे सोच के दायरे में
क्यों नहीं आई
कभी पूछो खुद से !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें