गुरुवार, जून 20, 2013

राजनीति और मानसून

जैसे - जैसे
मौसम बदल रहा
वैसे - वैसे ही
देश की राजनीति भी
रंग बदल रही है ।

मानसून तो कमजोर है
राजनीति मगर तेज है
देश में बादल कम
नेता मगर गरज-गरज
बरस रहे हैं
बिहार में तो
राजनैतिक बिजली भी
कड़क कर गिर गई
कुछ दिन पहले
कुछ राज्यों में
मानसून से पूर्व की
राजनैतिक बरसात भी हुई
तो कर्नाटक में
राजनैतिक ओले गिरे ।

अब
राजनैतिक मानसून
परवान पर है
कई प्रांतों पर
राजनैतिक बादल
घिर रहे हैं
तो कहीं-कहीं
राजनैतिक हवा का
कम दबाव बना हुवा है
किसी भी समय
बादल फट सकता है !

देश के केन्द्र में भी
गरज के साथ
तेज छींटे पड़ सकते है
फिलहाल
राजनैतिक बूंदा-बांदी
तेज हो गई है
चक्रवात आने की भी
पूरी सम्भावना है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें