किसी भूखे की
कर अनदेखी
अपने पेट से अधिक
जुटा रहे हो
जो हाथ आया
आज उसे खा रहे हो
कल जब लोग
अपना हिस्सा मांगेंगे
तब कहां दुबकोगे
तब हाथ
याचना में नहीं उठेंगे
न याचना सुनी जाएगी
सारा हिसाब-किताब
सड़क पर होगा
बही-खाते
खोले नहीं जाएंगे
जलाए जाएंगे
तुम्हारे रक्त में
बह रही
उनके हक़ हलाल की पूंजी
नोच ली जाएगी
तब तुम कहां दुबकोगे !
कर अनदेखी
अपने पेट से अधिक
जुटा रहे हो
जो हाथ आया
आज उसे खा रहे हो
कल जब लोग
अपना हिस्सा मांगेंगे
तब कहां दुबकोगे
तब हाथ
याचना में नहीं उठेंगे
न याचना सुनी जाएगी
सारा हिसाब-किताब
सड़क पर होगा
बही-खाते
खोले नहीं जाएंगे
जलाए जाएंगे
तुम्हारे रक्त में
बह रही
उनके हक़ हलाल की पूंजी
नोच ली जाएगी
तब तुम कहां दुबकोगे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें