बुधवार, नवंबर 03, 2010

ओम पुरोहित “कागद" की चार हिन्दी कविताएं

ओम पुरोहित “कागद" की
चार हिन्दी कविताएं


(1)
कल्पना

मैं कल्पना
बहुत कम लोग
दे पाते
आकार मुझे
मैं अनघड़
पत्थर सी
कष्‍टियाते हवा-पानी के
तीव्र वेग से पाती
घुमड़ीले आकार
किसी को भाते
किसी को सुहाते
कुछ करते स्पर्श
कुछ रोंद कर
गुजर जाते
लेकिन
ले जाते
मस्तिष्क की डोली में
अपने साथ

(2)
हवा

हवा पास से
निकल जाए
गुनगुनाती
महक चुराती
पुहुप का दामन
कुंवारा कब रह पाता
दौड़ता क्षण
फिर थम जाता
हवा का पता उसे
कौन बताता


(3)
आस

हम ने जो पेड़ लगाया था
धरा पर
वो बाते करता है
हवा से
हवा जो निकल जाती है
छू कर
घर हमारा
पूछती है पता तुम्हारा
फिर न जाने
क्या पा कर
छुप जाती हैं
दौड़ कर
उसी पेड़ के पत्तों में
हमारी आस
फिर कुंवारी रह जाती है।

(4)
मौन

तुम पेड़ को
अपनी नज़र से देखो
यह अधिकार
तुम्हारा अपना
पेड़ को झाड़ कहो
शायद यह अधिकार
तुम्हारा अपना नहीं।


तुम सुरज को सुरज
न कह सको तो
शायद मौन रह कर
बेहत्तर उत्तर हो
ढूढ़ सकते हो
जैसे एक कर
मौन रह कर
जान जाती है
कायनात की सारी हकीकत।

9 टिप्‍पणियां:

  1. हमेशा की तरह बेहतरीन कविताएँ!
    दीपावली की ढेर सारी शुभकामना!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर रचना, आप को दिपावली की शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  3. सराहनीय लेखन........
    +++++++++++++++++++
    चिठ्ठाकारी के लिए, मुझे आप पर गर्व।
    मंगलमय हो आपके, हेतु ज्योति का पर्व॥
    सद्भावी-डॉ० डंडा लखनवी

    जवाब देंहटाएं
  4. सराहनीय लेखन........
    +++++++++++++++++++
    चिठ्ठाकारी के लिए, मुझे आप पर गर्व।
    मंगलमय हो आपके, हेतु ज्योति का पर्व॥
    सद्भावी-डॉ० डंडा लखनवी

    जवाब देंहटाएं
  5. Bahut sundar prastuti..
    bahut sukhad laga aapke blog par aakar....
    Deepwali kee haardik shubhkamnayen

    जवाब देंहटाएं
  6. 2/10

    बरखुदार माफ़ करियेगा
    फिलहाल एक नजर में आपकी रचनाये समझ पाने में असमर्थ हूँ.
    लोगों ने तारीफ़ की है तो अवश्य कुछ बात होगी. पुनः आकर देखूंगा.

    जवाब देंहटाएं
  7. आदरणीय, मेरे ब्लॉग पर आने और मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए आभार. हम भी आपके धारदार लेखन को हमेशा पढ़ते हैं और उससे प्रेरणा लेते हैं . गूढ़ अर्थ लिए आपकी कवितायेँ सरस हैं.

    जवाब देंहटाएं