भीतर का दर्द
========
भीतर के दर्द की
आती है जब उबाक
छूटता है खाना-पीना
बाहर तो बहुत कम
मगर भीतर ही भीतर
टूटता है बहुत कुछ ।
मीतर पड़ा दर्द
तोड़ता है खुद को
आते ही बाहर
बनता है तमाशा
भीतर से अधिक
बाहर है निराशा !
मेरे दर्द
मेरा अपना है तू
भीतर ही ठहर
मैं ही सुलाऊंगा तुझे
दे कर थपकियां !
मेरे दर्द
जवाब देंहटाएंमेरा अपना है तू
भीतर ही ठहर
मैं ही सुलाऊंगा तुझे
दे कर थपकियां ...sundar panktiyaan