**************
अपने हाथों से
कंघी करता आया हूं
पता नहीं कब
कनपटियों से हो कर
न जाने कहां-कहां
उतर आई है सफेदी !
कितना तेजी से
बदल रहा हूं
जब कि मैं
समय नहीं हूं !
मेरे ही भीतर
शायद बैठा है कहीं
कुंडली मारे समय
जौ खींच रहा है
मुझे अपनी ओर
मैं उसकी ओर
जा रहा हूं
उधड़ता हुआ
वही रहेगा
मैं नहीं !
बदल रहा हूं
जब कि मैं
समय नहीं हूं !
मेरे ही भीतर
शायद बैठा है कहीं
कुंडली मारे समय
जौ खींच रहा है
मुझे अपनी ओर
मैं उसकी ओर
जा रहा हूं
उधड़ता हुआ
वही रहेगा
मैं नहीं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें